मूलांक 1
आपका जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख में हुआ है तो आपका मूल्यांक 1 होगा। आपके जन्म दिनांक, मास और वर्ष का जोड़ मूल्यांक होता है। आपके पूरे नाम के जोड़ को भी मूलांक ही कहेंगे जो की उतना ही कारगर है जितना आपकी तारीख का। मूलांक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य हैं। आपका मूल्यांक 1 है तो आप कार्यशील, मेहनती, स्थिर विचार धारा वाले और वादे के पक्के होंगे। आप जीवन में स्थिरता बनाए रखने वाले होते हैं।
आपके लिए 1, 10, 19 और 28 तारीख बेहद अच्छी मानी जाती है। इस मूल्यांक के लोगों के लिए रविवार और मंगलवार का दिन बेहद अच्छा होता है। यदि 1, 10, 19 या 28 तारीख किसी भी महीने के रविवार के दिन होती है तो वह दिन आपके लिए बेहद खास होगा। उस दिन या तारीख में आप अपना सबसे प्रिय कार्य कर सकते हैं जिसमें आपको सफलता मिलने की अवसर और अधिक होंगे।
आपके लिए जनवरी, मार्च, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर का महिना अच्छे परिणामों का सूचक होता है। आप नियमों का पालन करने वाले, किसी के दबाव में न रहने वाले होते हैं। क्यूकि सूर्य आपका कारक ग्रह है इसलिए आपके पास विशेष शक्ति होती है किसी भी योग को जल्दी फलित करने की। ऐसे जातक जिनका सूर्य अच्छा होता है वे ज़्यादातर सरकारी विभाग में उच्च पद के अधिकारी होते हैं जैसे- सेना अध्यक्ष, राज्य मंत्री, प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आदि।
मूलांक 1 के जातक उच्चस्तरीय विचारधारा और समझ वाले होते हैं। आप अपने वादे के पक्के, कार्यकुशल और अपने मुख से बोले गए बोल पर कायम रहने वाले होते हैं। आप समाज के नियमों के अनुसार चलने का प्रयास करने वाले होते हैं। यदि आपका किसी से झगड़ा होता है तो उस व्यक्ति से आप काफी समय तक मनमुटाव रखने वाले होंगे। आप अपने विचारों के अनुसार कार्य करना पसंद करते हैं जिसके कारण आपको कभी-कभी समस्याओं या असुविधा का सामना करना पड़ता है।
आप दूसरों की मदद के लिए पहले आगे आने वाले होते हैं। आप समाज में अपनी छवि सूर्य के समान चमकदार बनाने का प्रयास करने वाले होंगे। आप समाज के समूह में अपने आपको सम्मलित कर उच्च स्तर पर बैठने की इच्छा रखने वाले होंगे। मूलांक 1 के मित्र, शत्रु और सम इस तरह से हैं – 2, 3 और 5 के जातक मित्र, 4, 9 के जातक सम, 6,7 और 8 मूलांक के जातक दुश्मन होते हैं। मूलांक 1 के जातक के लिए पूर्व दिशा अच्छी होती है।
इनके लिए रत्न जो बेहद लाभकारी और शुभ साबित होते हैं वे माणिक, मूंगा, मोती और पुखराज हैं। यदि वस्त्र रंगों की बात करें तो मूलांक 1 के जातक केसरी , पीले और हरे रंग के वस्त्र पहनें तो ये बेहद शुभकारी साबित होते हैं। मूलांक 1 के जातकों के लिए मेवा, फल और सब्जी आदि में नींबू, संतरा, मुनक्का, केसर, अदरक, पालक और तेज पत्र बेहद अच्छे साबित होते हैं। इस मूलांक के जातकों को हृदय समस्या, नेत्र रोग और रक्तचाप का डर रहता है।
मूलांक 1 को सिद्धांत, सकारात्मक्ता, महानता, आत्मनिर्भरता और गर्व का प्रतीक माना जाता है। मूलांक 1 वाले धार्मिक दृष्टि से अच्छे होते है पर कई मामलों में यह आपने हिसाब से धर्म को मानते हैं। मूलांक 1 के जातक अपनी दोस्ती के लिए मरने तक को तैयार होते हैं। इस अंक के जातकों को जीवन में आर्थिक संकट आने पर लोगों से जल्द पैसों की मदद प्राप्त होती है। ये दूसरों के सामने झुकना और दूसरों के अनुसार कार्य करना पसंद नही करते है।
इस मूलांक 1 के जातक प्रेम में दीवाने होते हैं ये अपने प्रेमी/प्रेमिका के लिए जान तक देने को तैयार रहते हैं। मूलांक 1 के जातकों को अपने छिपे हुए शत्रुओं से बचकर रहने की आवश्यकता होती है । इन्हे खासकर अपने जीवन में ऐसे लोगों से बचना चाहिए जो दोस्ती का हाथ बढ़ाकर दुश्मनी निभाते है।
मित्र राशि (Favorable Sign) – मेष , सिंह , धनु
शुभ अक्षर (Favorable Alphabets) – क वर्ग (पूरा) , त वर्ग (पूरा) , य र ल व श ष स ह
शुभ दिशा (Supportive Direction) – पूर्व और दक्षिण
इष्ट देव (Ruling Deity) – सूर्य देव या श्री राम
व्रत दान (Fast-Donation) – रविवार को व्रत और ड्राइ फ्रूइट्स का दान रविवार को
शुभ रुद्राक्ष धन योग के लिए – Paid Consultation
यंत्र कवच लोकप्रियता और यश के लिए – Paid Consultation