मूलांक 4
राहु मूलांक 4 का स्वामी ग्रह हैं। आपका जन्म अगर 4, 13, 22 या 31 तारीख में हुआ है तो आपका मूल्यांक 4 होगा। आपके जन्म दिनांक, मास और वर्ष का जोड़ मूल्यांक कहलाता है। आपके पूरे नाम के जोड़ को भी मूलांक ही कहेंगे जो की उतना ही कारगर है जितना आपकी तारीख का। मूलांक 4 के जातक समाज में अपनी अलग छवि बनाने के लिए अपनी विचारधारा सभी अन्य जातकों से भिन्न रखते हैं। जो इन्हे समाज में सबसे भिन्न बनाता है। इनकी अलग विचारधारा के कारण इनके समाज में कई विरोधी और शत्रु बन जाते हैं। यह समाज में सुधार करने के लिए लोगों में समूह तैयार करने वाले और समूह को जोड़ के चलने वाले होते हैं। यह राजनीति के क्षेत्र में भी अच्छी उन्नति प्राप्त करते हैं। पर इन्हे हमेशा धोकेबाजी से बचके रहना चाहिए।
इनके लिए रविवार और मंगलवार का दिन अच्छा होता है। यदि 4, 13, 22, 31 तारीख में रवि या मंगलवार का दिन पड़ता है तो इस स्थिति में नए कार्य, व्यवसाय की शुरुआत लाभकारी होगी। यह लोग मित्रता पूरी तरह से निभाते हैं। आप लोगों में से कई लोग ऐसे भी होते है जो अपने कार्यो के लिए दूसरों को ढाल बनाने का प्रयास करते हैं। लेकिन कहीं न कहीं इन्हे उन्ही लोगों से हानि का खतरा बना रहता है। इसलिए नाजायज किसी का फाइदा न हे उठाएँ तो जादा अच्छा रहता है। मूलांक 4 के जातक राहु के प्रभाव से बेहतर उन्नति करते हैं। पर उन्हे राहु को कंट्रोल करना आना चाहिए अन्यथा यही राहु बर्बाद करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ता। आप लोगों को जीवन में कई ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ता जिनकी अपने कभी उम्मीद नही की होगी। यह पौराणिक रीतियों के विरुद्ध खड़े रहते हैं और उनमें कई सारे बदलाव करने का प्रयास करते हैं।
मूलांक 4 के जातक अपने जीवन में अधिक धन नही कमा पाते हैं हालांकि कई लोग नाम, यश और वैभव सब प्राप्त कर लेते हैं। यदि आप लोग अपने जीवन में मेहनत और लगन से कार्य करे और समाज के अनुसार चले तो आप लोग आपने जीवन में अधिक सफलता अर्जित कर सकते हैं। लेकिन ऐसा तभी संभव होगा जब आपके विरोधी और दुश्मन कम होंगे। आप लोगों को जीवन में स्थिर होने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करते हैं। मूलांक 4 के जातकों क स्वास्थ्य ज़्यादातर बेहतर रहता है लेकिन कभी-कभी अत्यधिक श्रम एवं मानसिक थकान के कारण सिरदर्द, गर्मी से उत्पन्न रोग, मानसिक तनाव आदि का सामना करना पड़ता है।
मूलांक 4 के जातक यदि संबन्धित दिन, महीने और तारीख में कार्यों की शुरुआत करते हैं तो इन्हे सफलता मिलने के अवसर अधिक होते हैं। यदि रंगों की बात करें तो मूलांक 4 के जातक केसरी , पीले और हरे रंग धारण करें तो ये बेहद शुभकारी साबित होते हैं। अक्सर देखा गया है कि शादी से पहले अपने परिवार वालों से दुखी होते हैं लेकिन विवाह के बाद दांपत्य जीवन में भी कलेश रहता है। कई केस में तो संतान पक्ष से अधिक चिंतित होते हैं। कभी कभी तो आप लोग बड़ी से बड़ी बात भी सेह लेते हो और कभी कभी छोटी से बात भी घायल करदेती है आपको । इन्हे अपनी पति/पत्नी की सेहत की चिंता भी अधिक परेशान करती है।
मूलांक 4 के जातकों को अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए नशीले पदार्थों और मांसाहार से बचाव करना चाहिए क्योंकि ये इनके स्वास्थ्य में कमी का कारक बन सकते हैं। आप लोग शिक्षा के मामले में खुद को आगे रखते हैं और इसीलिए जायदातर इन्हे सरकारी नौकरी बेहद पसंद होती है। आप धैर्य के साथ कार्य करने वाले होते हैं। आप किसी भी परिस्थिति में खुद को पीछे नही करते हैं। आप आकर्षक दिखने के लिए गठीला शरीर बनाना बेहद पसंद करते हैं जिसके लिए जिम और व्यायाम करना आपको पसंद होता है। कई मामलो में महिलाएं खुद को सुंदर बनाने के लिए श्रिंगार की वस्तुएँ खरीदना और इस्तेमाल करना भी आपको बेहद पसंद होता है।
मित्र राशि (Favorable Sign) – मेष , सिंह , धनु
शुभ अक्षर (Favorable Alphabets) – क वर्ग (पूरा) , त वर्ग (पूरा) , य र ल व श ष स ह
शुभ दिशा (Supportive Direction) – दक्षिण
इष्ट देव (Ruling Deity) – माँ दुर्गा
व्रत दान (Fast-Donation) – कंबल , तेल और लोहा दान करें शनिवार को
शुभ रुद्राक्ष धन योग के लिए – Paid Consultation
यंत्र कवच लोकप्रियता और यश के लिए – Paid Consultation