मूलांक 5
बुध मूलांक 5 का स्वामी ग्रह हैं। आपका जन्म अगर 5, 14, 23 तारीख में हुआ है तो आपका मूल्यांक 5 होगा। आपके जन्म दिनांक, मास और वर्ष का जोड़ मूल्यांक कहलाता है। आपके पूरे नाम के जोड़ को भी मूलांक ही कहेंगे जो की उतना ही कारगर है जितना आपकी तारीख का। मूलांक 5 के जातक स्वभाव से अच्छे और मिलनसार होते हैं। आप लोग एक बार मित्रता करलें तो उसे सालों साल तक निभाते हैं। आप किसी के सामने झुकना पसंद नही करते होंगे और किसी भी व्यक्ति को अपनी बातों और स्वभाव से प्रभावित कर लेते हैं। मूलांक 5 वाले जातकों की आपस के अंक वाले लोगों से अच्छी पटरी खाती है। ये जीवन में नौकरी को कम और व्यापार में अधिक महत्व देते हैं। जिसमें ये अच्छा लाभ भी अर्जित करते हैं।
आपके लिए 5, 14, 23 तारीख बेहद अच्छी मानी जाती है। इस मूल्यांक के लोगों के लिए रविवार और शुक्रवार का दिन बेहद अच्छा होता है। यदि 5, 14, 23 तारीख किसी भी महीने के रविवार या शुक्रवार के दिन होती है तो वह दिन आपके लिए बेहद खास होगा। उस दिन या तारीख में आप अपना सबसे प्रिय कार्य कर सकते हैं जिसमें आपको सफलता मिलने की अवसर और अधिक होंगे।
यदि आप नौकरी का मार्ग चुनते भी हैं तो ये ऐसी नौकरी को करना पसंद करते हैं जिसमें लेखा-जोखा का कार्य हो या फिर ऑफिस लाइन का कार्य हो अन्यथा ये व्यापार या कंपनी में ज्यादा रुचि रखते हैं। मूलांक 5 के जातक बुध ग्रह के प्रभाव से तर्कशक्ति के काफी धनी लोग होते हैं। आपकी बुद्धि इतनी कारगर होती है कि अन्य व्यक्तियों को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। आप सभी कार्यों को समय से पहले पूरा करने की इच्छा रखने वाले और प्रयास करने वाले होते हैं। इस अंक के जातक ऐसे रोजगार की ओर कदम बढ़ाते हैं जिसमें मेहनत कम कमाई ज्यादा होती है।
आप कार्यों को जल्दबाज़ी और बड़ी तेजी से करना पसंद करते हैं। इन्हे इसी तेजी और जल्दबाज़ी के कारण कभी कभी बड़ी हानि का सामना भी करना पड़ता होगा। मूलांक 5 के जातक बुद्धिमान, विद्वान, सट्टेबाज तथा शीघ्र लाभ देने वाले कार्यों में रुचिवान होते हैं। आप किसी भी चीज के लिए ज्यादा सोच-विचार नही करते हैं।बल्कि सीधा फैसला लेते हैं। फिर चाहे उसमें लाभ हो या हानि।
मूलांक 5 के जातकों के लिए 1, 4 और 6 मूलांक मित्र कारक तथा 3, 8 और 9 मूलांक शत्रु कारक होते हैं। इनके लिए फरवरी, मई और नवम्बर का महीना बेहद अच्छा और भाग्यशाली होते हैं। इनके लिए रविवार, बुधवार और शुक्रवार का दिन विशेष शुभ एवं प्रसन्नता दायक होते हैं। सही मुहूर्त के साथ इन दिनों में किया गया कार्य अक्सर सिद्ध होता है। मूलांक 5 के जातकों के अंदर गुस्सा, चिड़चिड़ापन बहुत अधिक रहता होगा अतः कंट्रोल करने से इनको जीवन में हर तरह से सपोर्ट मिलती है। मूलांक 5 के जातक बेहद चालक और चंचल होते हैं। आप अपने जीवन में आने वाली परेशानियों से खुद को बहुत जल्द छुटकारा दिला लेते हैं। मूलांक 5 के जातकों के लिए हरा, भूरा, लाल, चमकदार और मटमैला रंग बेहद अच्छा और लाभकारी होता है। इनके लिए माणिक, पन्ना और हीरा आदि रत्न बेहद लाभदायक होते है। पर बिना किसी सही ज्योतिशचार्य की सलाह के बिना आपको यह रत्न नहीं धरण करने चाहिए, नुकसान हो सकता है।
मूलांक 5 के जातकों को आंत सम्बन्धी रोग, चर्मरोग, दाद, जुकाम, मानसिक तनाव आदि का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में जातक को आराम करने, शयन करना अकेले शांत वातावरण में रहना बेहद शुभ फलकारक होता है। इन्हें गाजर, चुकन्दर, पत्तागोभी, ज्वार की रोटी, अखरोट, काजू, बादाम आदि का सेवन करना चाहिए। क्योंकि इनका सेवन करने से इन्हे जल्द लाभ मिलता है पर डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें। आप कठिन परिस्थितियों में भी, न तो हिम्मत हारते हैं और न धैर्य खोते हैं बल्कि परेशानियों का सामना करते हुए शान्तिपूर्वक आगे बढ़ते रहते हैं।
मूलांक 5 के जातक परिवार के साथ बेहतर समय व्यतीत करने के लिए सर्वधा खड़े रहते हैं। मूलांक 5 के जातक विज्ञान, साहित्य, कला के क्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त करते हैं। आप अपने जीवन में किसी भी तरह का भ्रम नही पालते हैं और जो बात कहनी होती है साफ कहते हैं। कायरों की तरह पीछे नही बोलते हैं। ये छोटी बात पर गुस्सा हो जाते हैं लेकिन जरा देर में अपने गुस्से को शांत कर लेते हैं। दोस्तों और रिशतेदारों में आप काफी प्रचलित होते है और कभी कभी ज्यादा बदबोला स्वभाव भी रखते हैं।
मित्र राशि (Favorable Sign) – वृषभ, सिंह , तुला
शुभ अक्षर (Favorable Alphabets) – च वर्ग (पूरा) , ट वर्ग (पूरा) , स्वर
शुभ दिशा (Supportive Direction) – पूर्व , पश्चिम और दक्षिण
इष्ट देव (Ruling Deity) – श्री बुध भगवान या श्री महाविष्णु
व्रत दान (Fast-Donation) – बुधवार को व्रत और हरी चीज़ दान करें
शुभ रुद्राक्ष धन योग के लिए – Paid Consultation
यंत्र कवच लोकप्रियता और यश के लिए – Paid Consultation