मूलांक 6
शुक्र मूलांक 6 का स्वामी ग्रह हैं। आपका जन्म अगर 6, 15, 24 तारीख में हुआ है तो आपका मूल्यांक 6 होगा। आपके जन्म दिनांक, मास और वर्ष का जोड़ मूल्यांक कहलाता है। आपके पूरे नाम के जोड़ को भी मूलांक ही कहेंगे जो की उतना ही कारगर है जितना आपकी तारीख का। मूलांक 6 के जातक समाज में अच्छी छवि वाले होते हैं। मूलांक 6 के जातकों का व्यक्तित्व अच्छा तथा आकर्षण से भरपूर होता है। आप लोगों में शक्ति एवं मिलन सारिता बहुत अच्छी होती है। जिसके कारण इनके संपर्क में आने वाले ज़्यादातर सभी जातक खुश रहते हैं। आप सौन्दर्य प्रेमी भी होते हैं जो अपने सौन्दर्य का अक्सर बहुत ध्यान रखते है।
इस मूल्यांक के लोगों के लिए बुधवार, शनिवार और शुक्रवार का दिन बेहद अच्छा होता है। यदि 6, 15, 24 तारीख किसी भी महीने के बुधवार, शनिवार और शुक्रवार के दिन होती है तो वह दिन आपके लिए बेहद खास होगा। उस दिन या तारीख में आप अपना सबसे प्रिय कार्य कर सकते हैं जिसमें आपको सफलता मिलने की अवसर और अधिक होंगे।
मूलांक 6 के जातक बहुत जिद्दी भी होते हैं। अगर आप किसी चीज की जिद करले तो वह जिद जल्दी नही छोडते हैं। आप अपने साथ काम में रेस लगाने वाले जातक को परास्त करने की इच्छा रखते हैं। और आप जायदातर परास्त करने में सफल भी होते हैं। आप अपने आकर्षण से लोगों को मोहित कर संबंध बनाना और वार्तालाप करने में माहिर होते हैं। आप ज़्यादातर सभी क्षेत्रों में माहिर होते हैं। लेकिन कला के क्षेत्र में इनकी अभिरुचि अधिक रहती है। मूलांक 6 के जातक बड़े ही शौकीन स्वभाव के होते हैं। जैसे सुन्दर वस्त्र धारण करना, सभी वस्तुऐं ढंग से रखना, सुरुचिपूर्ण फर्नीचर, और सुसज्जित मकान में रहना आदि इनको बेहद पसंद होता है।
आप अपने घर में आय महमान का आदर सत्कार करने वाले होते हैं। आप सामने वाले को अपनी बात मानने और उससे अपना कार्य करवाने वाले होते हैं। अक्सर देखा गया है कि किसी बात पर अड़े रहना तथा ईर्ष्या की मात्रा आपके अन्दर अधिक रहती है। जिसके कारण ये समाज में घमंडी स्वभाव के भी बोले जाते हैं। आप बहुत जल्द मित्र बनाने की कला रखते हैं जिसके कारण इनके मित्रों की संख्या अधिक रहती है। दूसरे शब्दों में कहें आप अचानक से किसी के भी मित्र बन जाते हैं और किसी को भी मित्र बना लेते हैं। मूलांक 6 के जातकों के लिए मित्र अंक मूलांक 5 और 8 होते हैं तथा शत्रु अंक मूलांक 1 ,4, 2और 7 होते हैं।
मूलांक 6 के जातकों के लिए मार्च, जून, सितम्बर और दिसम्वर का महीने बेहद शुभफलदायी साबित होते हैं। आप लोग शुभ दिन में किसी प्रकार नय कार्य की शुरुआत करे तो उस कार्य में विशेष रूप से सफलता प्राप्त हो सकती है। इस अंक वाले जातकों के लिए हल्का नीला, आसमानी, हल्का हरा रंग शुभ फलदायी होता है। वहीं इनके लिए नारंगी, संतरी, सफ़ेद, क्रीम गहरा लाल, या काकरोजी रंग अशुभ माना जाता है। मूलांक 6 के जातकों में काम वासना अधिक होने के कारण वीर्य का नाश अधिक मात्र में करते है जिसके कारण आप लोगो को शादी के बाद बच्चे पैदा करने में दिक्कतें देखने को मिलती हैं । आप अच्छे गुप्तचर नीति के विद्वान होते हैं। आप खुले स्थानों में रहना अधिक पसंद करते हैं। आपको अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए चुकंदर, पालक पुदीना, खरबूजा, अनार, सेब, आडू, अखरोट अंजीर, बादाम, गुलाब की पत्तियों आदि का सेवन अधिक करना चाहिए।
आप स्वतंत्रता पूर्ण जीवन जीना पसंद करते हैं जिसके कारण ये अपने कार्य में अथवा जीवन में किसी की दखलंदाजी बरदास्त नही करते हैं। आप खुद की तारीफ सुनना बेहद पसंद करते हैं। जिसके कारण ये तारीफ करने वाले व्यक्ति को कुछ भी देने को तैयार हो जाते हैं। मूलांक 6 के कुछ जातक ऐसे भी हैं जिनके गुप्त संबंध किसी को नही पता होते हैं और कुछ ऐसे जिनके गुप्त संबंध सबको पता होते हैं। इसलिए इन्हे जग में कलंकित होने का डर हमेशा रेहता है। आप कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी मुस्कराते रहते हैं और कठिनाइयों का सामना करते हुए आगे बढ़कर परिस्थितियों को अपने अनुसार बादल लेते हैं। मूलांक 6 संपरिवर्तन, सहयोग, शांति, संतुलन व संतुष्टि की ओर संकेत करता है।
मित्र राशि (Favorable Sign) – वृषभ, मिथुन , कन्या, तुला, मकर और कुम्भ
शुभ अक्षर (Favorable Alphabets) – प वर्ग (पूरा) , ट वर्ग (पूरा) , च वर्ग (पूरा)
शुभ दिशा (Supportive Direction) – उत्तर, पश्चिम और दक्षिण
इष्ट देव (Ruling Deity) – श्री लक्ष्मी माता या श्री अष्ट लक्ष्मी
व्रत दान (Fast-Donation) – शुक्रवार को व्रत और मीठी चीज़ें दान करें
शुभ रुद्राक्ष धन योग के लिए – Paid Consultation
यंत्र कवच लोकप्रियता और यश के लिए – Paid Consultation