मूलांक 7
केतु मूलांक 7 का स्वामी ग्रह हैं। आपका जन्म अगर 7, 16, 25 तारीख में हुआ है तो आपका मूल्यांक 7 होगा। आपके जन्म दिनांक, मास और वर्ष का जोड़ मूल्यांक कहलाता है। आपके पूरे नाम के जोड़ को भी मूलांक ही कहेंगे जो की उतना ही कारगर है जितना आपकी तारीख का। मूलांक 7 के जातकों के लिए मूलांक 1, 2, 4 और 5 मित्र अंक तथा 3 और 6 शत्रु अंक होते हैं। इस प्रकार मूलांक 7 वालों के लिए जनवरी, फरवरी अप्रैल और जुलाई का महिना बेहद शुभकारी माना जाता है। वहीं सप्ताह के रविवार, सोमवार, बुधवार का दिनअच्छा माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार वर्ष के उपरोक्त महीने की सम्बन्धित तारीख, दिन अगर एक साथ होते हैं तो उस दौरान किसी कार्य की शुरुआत की जाए तो वह आपके लिए बेहद लाभकारी साबित होता है।
आप लोग अत्यंत काल्पनिक और कल्पना शक्ति से भरे पूरे होते हैं। कविता , गीत संगीत , चल चित्र जैसे मामलो में आपकी रुचि अत्यधिक होती है। साहित्य और लेखन भी भी आप निपपुन होतें हैं। धन के मामलों में आपको काफी रुकावट देखने को मिलती है जिस वजह से घर में धन का संग्रह अक्सर ज्यादा नहीं हो पाती है। घूमना फिरना आपको पसंद है और आमूमन तौर पे आप अकेले भी यात्रा पे निकाल जाते है जब कभी मन में आ जाए। आप दूसरे लोगों के मन की बात समझने में भी अच्छे स्तर के माहिर इंसान होते हो। आपसे कुछ भी छुपना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। आप उच्च कोटी का धैर्य रखने वाले , तर्क वितर्क करने वाले इंसान होते हो। आपकी क्षमता का अनुमान लगाना हर किसी के बस में नहीं होता है इसलिए आप को ज़्यादातर लोग शक्क की दृष्टि से भी देखते हैं।
आपके लिए मोती, माणिक और पन्ना अत्यादिक लाभकारी होते हैं पर आपको यह रत्न बिना परामर्श के कभी भी नहीं पहनने चाहिए। आप जल्द चिड़ जाने वाले होते है जिस वजह से मानसिक शक्ति का क्षह होता रहता है। आपको सांस से संबन्धित रोग होने के संयोग ज्यादा होते हैं। आपके लिए पत्ता गोभी, खीरा, अलसी, सेब, अंगूर रसयुक्त फल, आम, अनार, जामुन, सन्तरा आदि लाभकारी होतें हैं। आप आपने जीवन में अक्सर एक लक्षय रखते है जो कि होता है विचलित न होना , कठिनाइयों से लड़कर पार करना और संगीदगी से आपके लक्षय की ओर चलते जाना। यही आपकी सफलता का राज़ है। आपके स्वभाव में अस्थिरता हमेशा बनी रह सकती है जिस वजह से अक्सर जीवन में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। आपके अच्छे विचार और परिवार के संस्कार से आप हमेशा खुद को संवार लेते है अतः लोगों की इज्ज़त भी पा लेते है।
आप में से कई लोग आपने निर्णय पे स्थिर नहीं रहते पर जो लोग स्थिर रहते है वह शक्तिशाली विचारधारा वाले होते है। इसी कारण यह लोग जीवन में बहुत अच्छी प्रगति भी कर लेते है। आप में कई लोग बदनामी से पीड़ित होते है और इसीलिए जीवन में दुखी भी रहते हैं। दूसरों को हमेशा मदद करना आपकी फितरत में है पर वो लोग मदद मिलने के बाद आपका आभार भी नहीं मानते हैं और बदनामी अलग से करते हैं। दाँत में असमानता , आवाज़ में हकलाहट और शरीर का कोई अंग छोटा बड़ा या अधूरा हो सकता है। आपको अक्सर विदेश या घर से दूर स्तिथ जगह ज्यादा पसंद आती है। आप खुद को हिसाब किताब में माहिर मानते है पर अक्सर आप अपनी ही कैलक्युलेशन में मार खा जाते हैं। जिसको भी प्रेम करते है एकदम आत्मा की जड़ से करते है। पर अगर कोई इन्हे छोड़ना चाहे तो यह एक लिमिट के बाद उनका इंतज़ार या मलाल भी नहीं करते है। आप अगर कानूनी पढ़ाई करें तो अच्छे न्यायधीश बन सकते है। आप लोगों को कोई उकसाए या आपकी प्रशंशा करें तो आप उस पर पूर्ण विश्वाश करके सबकुछ वार देते हो जो कि कभी कभी सही और कभी कभी गलत भी साबित होता है।
मित्र राशि (Favorable Sign) – वृषभ, मिथुन , सिंह और कन्या
शुभ अक्षर (Favorable Alphabets) – अ इ उ ए ओ , ट वर्ग (पूरा) , य र ल व श ष स ह
शुभ दिशा (Supportive Direction) – उत्तर और दक्षिण
इष्ट देव (Ruling Deity) – श्री गणेश और श्री मत्स्य अवतार
व्रत दान (Fast-Donation) – सोमवार को व्रत और काले वस्त्र दान करें
शुभ रुद्राक्ष धन योग के लिए – Paid Consultation
यंत्र कवच लोकप्रियता और यश के लिए – Paid Consultation